वीडियो वालंटियर

जीवन के रंग

वीडियो वालंटियर

4 फ़रवरी 2015 को 01:06 pm बजे0

वीडियो वालंटियर एक मानवाधिकार और मीडिया संगठन है. यह मीडिया विकास परियोजनाओं पर काम करता है. अनेक गैर सरकारी संगठन इसकी सेवाएं ले चुके हैं. भारत के विभिन्‍न राज्‍यों में काम करने वाले एनजीओ इसकी मदद ले चुके हैं. वीडियो वालंटियर की आमदनी का दो तिहाई पैसा सामाजिक संगठनों के दान से आता है जबकि एक तिहाई कमाई वीडियो बेचने से हो जाती है. भारत में लगभग 60 लोग छुआछूत, गरीबी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर काम कर रहे हैं. दरअसल ये लोग विभिन्‍न घटनाओं या मुद्दों पर वीडियो रपट बनाकर वीडियो वा‍लंटियर को भेजते हैं. ‘इंडिया अनहर्ड’ न्यूज सर्विस नाम की संस्था इन वीडियो को सन 2010 से ही आनलाइन प्रकाशित कर रही है. अमेरिकी नागरिक जेसिका मेबेरी वीडियो वालंटियर की संस्‍थापक व सीईओ हैं. वीडियो वालंटियर इंडिया के मैनेजिंग ट्रस्‍टी स्‍टालिन के हैं जो गुजरात के मानवाधिकार कार्यकर्ता, डाक्‍यूमेंटरी निर्माता हैं. VV Human Rights Organisation – Home

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...