रेड कार्नर नोटिस
जीवन के रंग
रेड कार्नर नोटिस
5 फ़रवरी 2015 को 12:01 am बजे0
रेड कार्नर नोटिस : यह नोटिस उन लोगों की शिनाख्त/ खोज के लिए इंटरपोल द्वारा जारी किया जाता है जिनकी किसी देश की पुलिस को तलाश हो. यानी इन लोगों की गिरफ्तारी किसी भी देश में हो सकती है. पुलिस ऐसे वांशित लोगों को गिरफ्तार कर प्रत्यर्पित करती है. दरअसल इंटरपोल इस बारे में जो नोटिस जारी करता है उसके एक कोने में सम्बद्ध रंग में इंटरपोल की मोहर बनी होती है. यहां यह बताना भी प्रासंगिक होगा कि इंटरपोल कुल मिलाकर आठ तरह के नोटिस जारी करती है जिनमें से सात (लाल, नीले, हरे, पीले, काले और संतरी,जामुनी) नोटिस विभिन्न सरकारों के आग्रह पर जबकि आठवां विशेष नोटिस संयुक्त राष्ट्र के आग्रह पर जारी किया जाता है. हालांकि इनमें रेड कार्नर नोटिस सबसे अधिक चर्चित है.