रूमीनाथ

जीवन के रंग

रूमीनाथ

4 फ़रवरी 2015 को 01:29 pm बजे0

असम की विधायक रूमीनाथ मई 2012 में उस समय चर्चा में आईं जब उन्‍होंने धर्म परिवर्तन कर दूसरी शादी करने की घोषणा की. बारखोल से विधायक (32) ने कहा कि उन्‍होंने इस्‍लाम धर्म स्‍वीकार कर जैकी जाकिर से निकाह कर लिया है. उन्‍होंने अपना नया नाम राबिया सुल्‍ताना रखा और बताया कि जाकिर से उनकी मुलाकात फेसबुक पर दो महीने पहले हुई थी. रूमी नाथ के पति राकेश नाथ सिंह ने उनके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद उन्‍हें व जाकिर को गिरफ्तार भी किया गया. उनके एक बच्‍ची भी है. रूमी नाथ कुछ साल पहले राज्‍यसभा चुनाव में क्रांसवोटिंग करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मत डालने के कारण भी चर्चा में आई थीं. इसके बाद उन्‍हें भाजपा से निष्‍कासित कर दिया गया और वे कांग्रेस में चली गईं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...