राष्‍ट्रीय कामधेनु प्रजनन केंद्र

जीवन के रंग

राष्‍ट्रीय कामधेनु प्रजनन केंद्र

2 जून 2017 को 10:03 am बजे0

केंद्र सरकार ने गायों की देसी नस्‍लों का समग्र और वैज्ञानिक रूप से विकसित तथा संरक्षित करने के लिए उत्‍कृष्‍टता केंद्र के रूप में कार्य करने हेतु दो राष्‍ट्रीय कामधेनु प्रजनन केंद्र (NKBC) स्थापित करने का फैसला किया। राष्‍ट्रीय कामधेनु प्रजनन केंद्र देशी जर्मप्‍लाज्‍म का भण्‍डार होने के अलावा देश में प्रमाणित जेनेटिक्‍स के स्रोत भी बनेंगे। यह केंद्र इटारसी,मध्‍य प्रदेश तथा नेल्लोर,आंध्र प्रदेश में स्थापित किया गया है। राष्‍ट्रीय कामधेनु प्रजनन केंद्र की स्‍थापना के लिए केंद्र सरकार ने 25- 25 करोड़ रुपए की राशि दी। इन केंद्रों में गाय के साथ साथ भैंस व याक की विभिन्न नस्लों पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...