मोहनजोदड़ो: इक फिल्म
मोहनजोदड़ो: इक फिल्म
मोहनजोदड़ो (Mohenjo Daro) आशुतोष गोवारीकर द्वारा निर्देशित फिल्म है जो अगले साल यानी 2016 में 12 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता आशुतोष गोवारीकर व डिज्नी इंडिया है. यह फिल्म सिंधु घाटी सभ्यता के प्राचीन शहर मुअन जो दरो पर आधारित है. इसमें ए आर रहमान का संगीत है. फिल्म में प्रमुख भूमिका ऋतिक रोशन व पूरा हेगड़े की है. फिल्म की शूटिंग जनवरी 2015 में भुज में शुरू हुई. फिल्म के अन्य कलाकारों में कबीर बेदी,किशोरी शहाने,दिगांत हजारिका, कासे फ्रेंक व मनीष चौधरी शामिल हैं. खबरों के अनुसार इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन को 50 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा रहा है. जैसी कि खबरें हैं यह फिल्म एक प्रेम कहानी होगी. फिल्म की तैयारी के सिलसिले में गोवारीकर अनेक पुरातत्वविदों से मिले और वे ऐसे ही एक प्राचीन स्थल धोलावीरा भी गए. जो कि गुजरात में है. फिल्म के लिए प्राचीन शहरों जैसे ही सैट तैयार किए जा रहे हैं. फिल्म से ग्लेन बोसवेल (Glenn Boswell)- स्टंट कोरियाग्राफर, एप्रिल फेरी व नीता लूला- परिधान डिजाइनर व जोशुया काइल बेकर (Joshua Kyle Baker)- प्रशिक्षक भी जुड़े हैं. अप्रैल 2015 में इस तरह की खबरें आईं कि गोवारीकर अपनी फिल्म के सैट पर मोबाइल फोन व कलाकारों के पारिवारिक सदस्यों को लाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. दरअसल गोवारीकर नहीं चाहते कि फिल्म से जुड़ी कोई जानकारी पहले ही मीडिया में जाए. क्या है मोहनजोदड़ो का मतलब?