मुंबई इंडियंस की एक और जीत

जीवन के रंग

मुंबई इंडियंस की एक और जीत

4 मई 2015 को 06:46 am बजे0

आठवीं आईपीएल का 35वां मैच मोहाली में खेला गया. इसमें मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 23 रन से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की यह लगातार तीसरी जीत रही. मुंबई इंडियंस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसके सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल व लेंडल सीमंस ने पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़कर इस फैसले को सही साबित किया. सीमंस ने 71 रन, पार्थिव पटेल ने 59 रन व रोहित शर्मा ने 26 रन का योगदान किया. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 172 रन बनाए. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर विफल रहे और सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद भी किंग्स इलेवन के विकेट लगातार गिरते रहे. विशेषकर तीन बल्लेबाजों का रन आउट होना उस पर भारी पड़ गया. रनों की बात की जाए तो मुरली विजय ने 39 रन, डेविड मिलर ने 43 रन, जार्ज बैली ने 21 रन बनाए. पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 149 रन ही बना सकी और मैच 23 रन से गंवा दिया. लसित मलिंगा को दो​ विकेट मिले. लेंडल सीमंस मैन आफ द मैच रहे. यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल का इतिहास > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > क्रिकेट विश्वकप 2015

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...