मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता

जीवन के रंग

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता

7 फ़रवरी 2015 को 02:02 am बजे0

मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता दुनिया की शीर्ष सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है. यह प्रतियोगिता पहली बार 1956 में हुई जब स्वीडन की कीकी हाकांसन (kerstin kiki hakansson) को मिस वर्ल्‍ड खिताब मिला. अगस्‍त 2012 में इस प्रतियोगिता का 62वां संस्‍करण ओरदोस, मंगोलिया (चीन) में आयोजित हुआ. सबसे ज्यादा छह बार वेनेजुएला की सुंदरियों ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. जबकि सबसे ज्‍यादा बार आयोजन इसका चीन में (पांच बार) हुआ है. इस प्रतियोगिता की शुरुआत एरिक मोरले ने 1951 में ब्रिटेन में की. मोरले का 2000 में निधन हो गया. उनके बाद जूलिया मोरले इस प्रतियोगिता की सह अध्‍यक्ष हैं. भारत की रीता फारिया (reita faria powell)ने 1966 में यह खिताब जीता. हाल फिलहाल 2010 में प्रियंका चोपड़ा ने यह खिताब हासिल किया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...