माजिहा महुसिन

जीवन के रंग

माजिहा महुसिन

7 फ़रवरी 2015 को 01:52 am बजे0

माजिहा महुसिन ( Maziah Mahusin ) ब्रूनई की धाविका है जिसने लंदन ओलंपिक 2012 में भाग लिया. वह ब्रूनई की ओर से ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली महिला है और वह इस ओलंपिक में अपने देश की ध्‍वज वाहिका भी थी. उसने 400 मीटर दौड़ स्‍पर्धा में भाग लिया और पहले दौर के बाद हार गई. उसने यह दौड़ 59.28 सेकंड में पूरी की जो उसका नया राष्‍ट्रीय रिकार्ड है. माजिहा मुहसिन का जन्‍म 18 मार्च 1993 को हुआ. वह अपने देश में कोच बनना चाहती है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...