माउंट रशमोर

जीवन के रंग

माउंट रशमोर

5 फ़रवरी 2015 को 08:56 am बजे0

अमेरिका के साऊथ डकोटा राज्‍य स्थित एक पर्वत जिस पर अमेरीका के चार पूर्व राष्ट्रपतियों की मूर्तिंयां (sculpture) बनी हैं. वास्‍तव में इस पर्वत पर जार्ज वॉशिंगटन, टामस जैफरसन, थियोडोर रूजवैल्ट और अब्राहम लिंकन का चेहरा उकेरा गया है. साठ फीट लंबे ये सिर 5,725 फीट की ऊंचाई पर बने हैं और दूर से दिखाई देते हैं. इन्हें अमरीका के 150 साल के इतिहास का प्रतिनिधित्व करने के उद्देश्य से बनाया गया था. कलाकार गुट्जान बोर्गलम और 400 कर्मियों ने ये प्रतिमाएं 1927 में शुरू कर 1941 में पूरी की.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...