एडिट करें

माइक्रो क्रेडिट क्या है?

जीवन के रंग

माइक्रो क्रेडिट क्या है?

18 फ़रवरी 2015 को 06:44 am बजे0

माइक्रो क्रेडिट (micro credit) को माइक्रो फिनांस (micro finance) या लघु रिण अथवा सूक्ष्म वित्तपोषण भी कहते हैं.यानी छोटी राशि को कर्ज के रूप में देना. अनेक संस्थान इस समय यह सेवा दे रहे हैं. यह कर्ज आमतौर पर उन गरीब लोगों को दिया जाता है जिनके पास बैंकों से ऋण पाने के बदले गिरवी रखने के लिए कुछ भी नहीं होता. उल्लेखनीय है कि साल 2006 का नोबेल शान्ति पुरस्कार बांग्लादेश में इसी तरह के लघु रिण को को बढ़ावा देने वाले मुहम्मद यूनुस और उनके ग्रामीण बैंक प्रदान किया गया था.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...