महेला जयवर्धने, 100 रन
जीवन के रंग
महेला जयवर्धने, 100 रन
23 फ़रवरी 2015 को 01:25 am बजे0
महेला जयवर्धने ने विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता के 12वें लीग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 100 रन बनाए. यह उनका 19वां शतक रहा. महेला ने एंजेला मैथ्यू के साथ पांचवें विकेट के लिए 126 रन जोड़े और अपनी टीम को एक अविश्वसनीय से संकट से निकाल लिया. दरअसल श्रीलंका के चार विकेट 51 रन पर ही गिर चुके थे और टीम गहरे संकट में घिरती दिख रही थी. महेला ने अपनी पारी में 120 गेंदों का सामना किया आठ चौके व एक छक्का लगाया. मैन आफ द मैच अवार्ड मिलने के बाद उन्होंने इस जीत को बड़ी राहत बताया. विश्व कप के शतकवीरों की सूची यहां पढ़ें.