महावीर चक्र
जीवन के रंग
महावीर चक्र
8 फ़रवरी 2015 को 05:33 pm बजे0
महावीर चक्र (mahavir chakra) : सैनिकों के लिए यह दूसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार या पदक है, जो थल, जल व नभ में दुश्मन के सामने बहादुरी के सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है. यह पदक स्टैंडर्ड चांदी का बना होता है. इसका आकार गोल होता है, जिसके एक ओर पांच कोण वाले सितारे के बीच में राष्ट्रचिन्ह अंकित होता है, दूसरी ओर कमल तथा हिन्दी व अंग्रेजी में महावीर चक्र लिखा होता है. पदक सफेद तथा केसरी रिबन से लगाया जाता है.