ममप्रेनियर

जीवन के रंग

ममप्रेनियर

2 फ़रवरी 2015 को 12:30 am बजे0

इंटरप्रेनियर से प्रेरित शब्‍द है ममप्रेनियर. इस शब्‍द को उस महिला के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है जो बच्चों की देख-भाल के साथ साथ कारोबार भी करे. मध्‍यमवर्ग या वर्किंग क्‍लास में यह शब्‍द तेजी से प्रचलित हो रहा है जब मां को बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करके फिर दफ़्तर के लिए भागना पड़ता है. जहां मियां बीबी दोनों काम करते हों या सिंगल पैरेंट का मामला हो, यह प्राय: देखने में आता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...