भारतवंशी कार्ड योजना

जीवन के रंग

भारतवंशी कार्ड योजना

19 मार्च 2015 को 06:15 am बजे0

पर्सन आफ इंडियन ओरिजिन (पीआईओ) कार्ड उन भारतीयों को दिए जाते हैं जिन्होंने अन्य देशों की नागरिकता ले ली है. ओसीआई कार्ड विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जारी किए जाते हैं. पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे कुछ चुनिंदा देशों में रह रहे भारतवंशियों/भारतीयों के लिए दोनों ही कार्ड जारी नहीं किए जाते. भारतवंशी कार्ड (पीआईओ) : सरकार ने छह जनवरी 2015 को नागरिकता (संशोधन) अध्यादेश, 2015 के जरिए पीआईओ कार्ड योजना को नौ जनवरी 2015 से समाप्त कर दिया. सरकार का कहना था कि अनावश्यक भ्रम से बचने और आवेदकों को अधिक लाभ देने के लिए यह कदम उठाया गया है. सरकार ने इसके साथ यह भी अधिसूचित किया गया है कि इससे पहले जारी पीआईओ कार्ड को प्रवासी भारतीय (ओसीआई) कार्ड माना जाएगा. सरकार ने पीआईओ कार्ड को ओसीआई कार्ड में बदलने के लिए एक प्रणाली बनाई है. इसके लिए गृह मंत्रालय की वेबसाइट https://passport.gov.in/oci के माध्यम से ओसीआई कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली अमेरिका यात्रा के दौरान मेडिसन स्क्वायर में हुए कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी.उन्होंने पीआईओ और ओसीआई कार्ड के विलय का वादा किया था. बाद में प्रवासी भारतीय दिवस में उन्होंने कहा कि उन्होंने पीआईओ और ओसीआई कार्डधारकों को जीवनपर्यंत वीजा देने के अपने वादे को पूरा कर दिया है. इससे वीआईओ कार्ड धारकों को कई तरह के फायदे होंगे. जैसे कि पीआईओ वीज़ा अब तक 15 साल के लिए ही दिया जाता था जो अब यह ओसीआई वीजा की तरह आजीवन होगा. पीआईओ कार्डधारकों को अब भारत में छह महीने से अधिक रहने पर थाने जाकर सूचित करना होता था लेकिन अब उन्हें यह नहीं करना पड़ेगा क्योंकि ओसीआई कार्डधारकों को इसमें छूट है. इसी तरह पीआईओ कार्डधारक अब ओसीआई कार्डधारी की तरह भारत में जमीन जायदाद खरीद सकते हैं. इन कार्ड के विलय के बाद भारतीय मूल के लोगों को हमेशा के लिए भारत में रहने की इजाज़त होगी और उन्हें वो सभी अधिकार होंगे जो आम भारतीय नागरिकों को होते हैं. केवल चुनावों में भाग लेने और वोट देने की अनुमति नहीं होगी. अब तक जारी ओसीआई कार्डों का ब्यौरा निम्नानुसार है: वर्ष ओसीआई कार्डों की कुल संख्या 2012 2,34,418 2013 2,53,632 2014 2,20,434 2015 39,863 (11.03.2015) person of indian origin meaning पर्सन आफ इंडियन ओरिजिन (पीआईओ) यानी भारतीय मूल के व्यक्ति/नागरिक या भारतवंशी. overseas citizen of india meaning ओवरसीज सिटीजन आफ इंडिया (ओसीआई) यानी प्रवासी भारतीय

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...