भारत की आसान जीत

जीवन के रंग

भारत की आसान जीत

28 फ़रवरी 2015 को 10:37 pm बजे0

विश्‍व कप के सभी मैचों का ब्‍यौरा यहां पढें. क्रिकेट विश्व कप 2015 के 21वें लीग मैच में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को नौ विकेट से हरा​ दिया. विश्‍व कप में यह भारत की लगातार तीसरी जीत रही. भारत के आर अश्विन मैन आफ द मैच रहे. यह मैच 28 फरवरी को पर्थ में खेला गया. संयुक्त अरब अमीरात ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. शैमन अनवर को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज असर नहीं छोड़ पाया. खुर्रम खान ने 14 रन का योगदान किया. मंजुल गुरूज ने नाबाद दस रन बनाए. कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में नहीं पहुंच पाया. पूरी टीम 31.3 ओवर में 102 रन बना सकी. आर ​अश्विन ने दस ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिए. यह एकदिवसीय मैचों में उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन रहा. जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में एक विकेट खोकर विजयी लक्ष्‍य हासिल कर लिया. शिखर धवन 14 रन बनाकर आउट हुए जबकि रोहित शर्मा 57 और विराट कोहली 33 रन पर नाबाद रहे.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...