भारत का स्‍मार्टफोन बाजार

जीवन के रंग

भारत का स्‍मार्टफोन बाजार

1 फ़रवरी 2015 को 02:51 am बजे0

आईडीसी के अनुसार एशिया प्रशांत क्षेत्र में भारत स्‍मार्टफोन का सबसे तेजी से बढ़ता बाजार है और जुलाई सितंबर 2014 में इसकी वृद्धि दर सालाना आधार पर 84 प्रतिशत रही थी. आलोच्‍य तिमाही में भारत में 2.33 करोड़ स्‍मार्टफोन बिके. सैमसंग अव्‍वल: भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार में सैमसंग पहले नंबर पर है. आईडीसी के अनुसार जुलाई-सितंबर 2014 में स्‍मार्टफोन बाजार में उसकी हिस्‍सेदारी 24 प्रतिशत रही. इस लिहाज से घरेलू हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्‍स 20 प्रतिशत बाजार हिस्‍सेदारी के साथ दूसरे स्‍थान पर, लावा व कार्बन आठ आठ प्रतिशत हिस्‍सेदारी के साथ तीसरे स्‍थान पर मोटोरोला पांच प्रतिशत हिस्‍सेदारी के साथ चौथे स्‍थान पर रही. आलोच्‍य तिमाही में भारत का कुल हैंडसेट बाजार फीचर व स्‍मार्टफोन दोनों नौ प्रतिशत बढकर 7.25 करोड़ इकाई रही. कुल बाजार में सैमसंग पहले नंबर पर है. उसकी बाजार हिस्‍सेदारी 16 प्रतिशत, माइक्रोमैक्‍स की 14 प्रतिशत, नोकिया अब सैमसंग की 11 प्रतिशत, लावा की 10 प्रतिशत व कार्बन की आठ प्रतिशत बाजार हिस्‍सेदारी है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...