ब्लूचिप कंपनी

जीवन के रंग

ब्लूचिप कंपनी

9 मार्च 2015 को 02:18 pm बजे0

बाजार विशेषकर शेयर बाजार में ब्लूचिप (blue chip) शब्द बहुतायत इस्तेमाल किया जाता है. अगर ब्लूचिप कंपनी blue chip की बात की जाए तो वित्तीय रूप से मजबूत, बेहतर साख वाली कंपनी को ​ब्लूचिप कंपनी कहा जाता है जो कि अपने क्षेत्र की अग्रणी हो. यानी ऐसी कंपनी जिसका नाम/ब्रांड बिकता हो. ऐसी कंपनियों पर बाजार के सामान्य उतार चढाव का असर नहीं होता. ब्लूचिप शेयर की बात की जाए तो उक्त प्रमुख व प्रतिष्ठित कंपनियों के शेयरों को ब्लूचिप शेयर कहा जाता है जिनकी कीमत लगातार चढ रही हो या जिनकी कीमतों पर आर्थिक मंदी या अन्य प्रतिकूल हालात का असर नहीं होता. हमारे देश में प्रमुख शेयर सूचकांकों की दशा व दिशा इसी तरह के ब्लूचिप शेयरों से तय होती है. यानी इन कंपनियों के शेयरों पर भरोसा कर, उनमें निवेश किया जा सकता है. वैसे बताते चलें कि ब्लूचिप शब्द पोकर गेम से आया है जिसमें ब्लू​ चिप्स का मूल्य सबसे अधिक होता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...