बीमर बाल

जीवन के रंग

बीमर बाल

12 फ़रवरी 2015 को 03:01 pm बजे0

बीमर बाल (Beamer ball): यह बाउंसर नहीं बल्कि ऐसी गेंद है जो सीधे बल्लेबाज के शरीर या उसके सिर को निशाना बनाकर की जाती है. ऐसी गेंद नोबाल करार दी जाती है और यहां तक कि गेंदबाज को चेतावनी भी दे दी जाती है. यह गेंद काफी खतरनाक होती है और इससे बल्लेबाज चोटिल हो सकता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...