बाडीलाइन गेंदबाजी

जीवन के रंग

बाडीलाइन गेंदबाजी

12 फ़रवरी 2015 को 03:39 pm बजे0

इंग्लैंड ने 1932 . 33 में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों खासकर सर डान ब्रैडमैन को रोकने के लिये बाडीलाइन गेंदबाजी (bodyline bowling) रणनीति अपनायी थी. इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान डगलस जार्डिन ने अपने गेंदबाजों खासकर हेराल्ड लारवुड को बल्लेबाजों यानी बल्‍लेबाज के शरीर को निशाना बनाकर गेंदबाजी करने के लिये कहा था. इसे लेग थ्योरी के नाम से भी जाना जाता था क्योंकि गेंद को लेग की साइड में रखा जाता था और लेग की तरफ अधिक क्षेत्ररक्षक रखे जाते थे. ऐसे में बल्लेबाज खुद का बचाव करने के प्रयास में कैच दे बैठता था. अब हालांकि यह अवैध है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...