बराबरी का गोल

बराबरी का गोल

जीवन के रंग

बराबरी का गोल

11 अगस्त 2015 को 11:28 am बजे0

बराबरी का गोल आमतौर पर फुटबाल या हाकी के मैच में होता है. किसी मैच में बराबरी का गोल या एन इक्वलाइजर (an equalizer) उस गोल को कहते हैं जिससे दोनों टीम गोलों की संख्या के लिहाज से बराबरी पर आ जाती हैं. उदाहरण के लिए अगर अ टीम, बी टीम से 2—3 से पिछड़ रही और वह अचानक ही एक और यानी अपना तीसरा गोल कर दे और स्कोर 3—3 पर आए तो उसे बराबरी का गोल कहा जाएगा.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...