प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया
प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया
प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया ( Press Trust of India ) या पीटीआई ( PTI ) देश की प्रमुख संवाद समिति है जो देश दुनिया के विभिन्न समाचार पत्रों, रेडियो, टीवी चैनलों, पत्रिकाओं, वेबसाइटों तथा सरकारों, कंपनियों व एनजीओ को समाचार भेजती है. पीटीआई समाचार के साथ साथ फोटो व ग्राफिक सेवा सहित कई और सेवाएं भी देती है. इसका मुख्यालय दिल्ली में संसद मार्ग पर है. देश में अंग्रेजी समाचारों के वितरण पर इसका एकाधिकार सा है. देश भर में इसके लगभग 400 पत्रकार व 500 अंशकालिक संवाददाता हैं जो चौबीसों घंटे समाचार संकलन व संप्रेषण करते हैं. पीटीआई का पंजीकरण 1947 में हुआ जबकि इसने काम 1949 में शुरू किया. वस्तुत: यह एक ट्रस्ट है. इसके निदेशक मंडल के अध्यक्ष का चयन हर साल होता है और दर्जन भर सदस्यों (समाचार पत्र मालिकों) में से किसी एक को अध्यक्ष बनाया जाता है. कंपनी का दैनिक कामकाज मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) देखता है जो कि मुख्य संपादक यानी एडिटर इन चीफ भी हैं. पीटीआई की हिंदी भाषाई सेवा भाषा है. यह हिंदी भाषी समाचार पत्रों को ध्यान में रखकर शुरू की गई सेवा है. इसकी शुरुआत 1984 में हुई. पीटीआई की वेबसाइट यह है.