प्राणाबर प्रेयसी

जीवन के रंग

प्राणाबर प्रेयसी

13 जुलाई 2017 को 11:57 pm बजे0

प्रेजीडेन्‍ट्स लेडी (प्राणाबर प्रेयसी) तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी सुवरा मुखर्जी पर लिखी गई किताब है। इसे सुश्री संगीता घोष ने लिखा है। उपराष्‍ट्रपति मोहम्‍मद हामिद अंसारी ने 13 जुलाई 2017 को इस किताब का विमोचन किया। अंसारी ने इसकी पहली प्रति राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रदान की। सुबरा मुखर्जी को संगीत (विशेषकर रवीन्‍द्र संगीत) और चित्रकारी में काफी दिलचस्‍पी थी। उन्‍होंने खुद को संगीत, चित्रकारी और लेखन तक सीमित रखा और रवींद्र संगीत को गैर बांग्‍ला दर्शकों तक पहुंचाने का प्रयास किया। इस अवसर पर अंसारी ने कहा पुस्तक का श्रीमती मुखर्जी के उल्लेखनीय व्यक्तित्व और मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाती है और यह अद्भुत व प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...