पावर वेक्‍यूम

जीवन के रंग

पावर वेक्‍यूम

15 फ़रवरी 2015 को 07:02 am बजे0

पावर वेक्‍यूम का मोटा माटा अर्थ शक्ति ह्रास से है. वेक्‍यूम यानी निर्वात और पावर वेक्‍यूम मतलब अनियंत्रित हालात, जब किसी स्‍थान विशेष पर किसी का नियंत्रण नहीं रहे, ताकत घट जाए. भारतीय राजनीति के संदर्भ में यह शब्‍द अप्रैल 2012 में काफी चर्चा में रहा जबकि वित्‍तमंत्री प्रणब मुखर्जी अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की बैठक में हिस्सा लेने गए. वहां उन्‍होंने कई बार कहा कि भारत में केंद्र में किसी तरह का पावर वेक्‍यूम याने शक्ति ह्रास नहीं है. यानी केंद्र कहीं से भी कमजोर नहीं हुआ है और वहां एक सशक्त और स्वीकार्य प्रधानमंत्री हैं. दरअसल उनका यह बयान कुछ अमेरिकी कंपनियों की इस टिप्‍पणी पर आया था कि भारत में केंद्र सरकार (केंद्रीय नेतृत्‍व) कमजोर हो रही है सत्‍ता शक्ति प्रादेशिक या प्रांतीय नेताओं की ओर खिसक रही है. अमेरिका-भारत व्यापार परिषद के अध्यक्ष हैराल्ड टेरी मैग्रा-3 ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक फ्रोमैन को एक पत्र भेजा था जिसमें कहा था कि भारत में केंद्रीय स्‍तर पर ताकत कमजोर हुई है. हिंदी में इस शब्‍द को केंद्र सरकार के स्‍तर पर खालीपन या सूनेपन के रूप में भी चलाया गया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...