पारी समाप्ति की घोषणा

जीवन के रंग

पारी समाप्ति की घोषणा

13 फ़रवरी 2015 को 01:01 am बजे0

टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करने वाली टीम का कप्तान किसी भी समय अपनी पारी समाप्त करने की घोषणा कर सकता है. यहां तक कि वह बिना खेले भी पारी समाप्ति की घोषणा कर सकता है. ऐसा अमूमन वह तब करता है कि जब उसकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर लेती है या वह आखिरी दिन विरोधी टीम को लक्ष्य देना चाहता हो.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...