पर्सनल असि‍स्‍टेंट है कोरटाना

जीवन के रंग

पर्सनल असि‍स्‍टेंट है कोरटाना

1 फ़रवरी 2015 को 02:20 pm बजे0

कंप्‍यूटिंग में कोरटाना या कोर्टाना एक इंटेलीजेंट पर्सनल असि‍स्‍टेंट है जो कि कंप्‍यूटर पर काम करने को कई तरीके से आसान बनाता है. यह माइक्रोसाफ्ट का उत्‍पाद है जिसे उसने विंडोज फोन 8.1 में पेश किया. हालांकि जनवरी 2015 में कंपनी ने घोषणा की कि कोर्टाना उसके विंडोज 10 में भी उपलब्‍ध होगा. सीधे साधे शब्‍दों में कहें तो यह माइक्रोसाफ्ट का विंडोज 10 के लिए सर्च इंटरफेस है व डिजिटल असिस्‍टेंट है. यह भी कह सकते हैं कि यह एक साफ्टवेयर है. यह डेस्‍कटाप स्‍क्रीन पर नीचे वाले हिस्‍से में छोटे सर्च बाक्‍स की तरह होगा. यानी इसने सर्च बार आदि की जगह ली है. कंपनी ने पहली बार इसे सेनफ्रांसिस्‍को में आयोजित बिल्‍ड डेवलपर कांफ्रेंस में पेश किया था. कंपनी को उम्‍मीद है कि यह उसके आपरेटिंग सिस्‍टम को और बेहतर व यूजर फ्रेंडली बनाएगी. वैसे कोर्टाना शब्‍द माइक्रोसाफ्ट के वीडियो गेम हालो के एक चरित्र से आया है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...