पठान और पांडे ने जिताया कोलकाता को

पठान और पांडे ने जिताया कोलकाता को

जीवन के रंग

पठान और पांडे ने जिताया कोलकाता को

18 अप्रैल 2017 को 10:49 am बजे0

आईपीएल 10 के 18वें मैच में एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को चार विकेट से हरा दिया। युसुफ पठान और मनीष पांडे की साहसी पारियों की बदौलत कोलकाता ने अंतिम ओवर तक पहुंचे इस मैच को एक गेंद शेष रहते जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने संजू सैमसन के 39 रन व ऋषभ पंत के 38 रन तथा श्रेयाष अय्यर के 26 रन की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट खोकर 168 रन बनाए। कोलकाता के नाथ कोल्टर नाइल ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में कोलकाता की पारी एक बार तो पटरी से उतरती नजर आई। एक समय उसके तीन विकेट 21 रन पर पर गिर चुके थे। लेकिन पठान व पांडे ने मामले को संभाल लिया। पठान ने 59 और पांडे ने नाबाद 69 रन बनाए। पांडे ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का मार कर मैच ​जीत लिया। जहीर खान और क्युमिनस ने दो दो विकेट लिए। नाथन कोल्टर नाइल मैन आफ द मैच रहे। यह भी देखें: दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...