निष्पादन बजट

जीवन के रंग

निष्पादन बजट

2 फ़रवरी 2015 को 01:24 pm बजे0

भारत में पेश किये जाने वाले मौजूदा बजट का रूप जिसकी शुरुआत 1951 में हुई. इस बजट को कार्य निष्पादन या नतीजों को आधार बनाकर किया जाता है. इसमें सरकार अपने लक्ष्य तय करती है, उनकी लागत का आकलन करती है और बताती है कि वह इस दिशा में क्या कर रही है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...