नाइटवाचमैन
जीवन के रंग
नाइटवाचमैन
12 फ़रवरी 2015 को 06:13 pm बजे0
नाइट वाचमैन (night watchman) या रात्रि प्रहरी. टेस्ट और प्रथम श्रेणी मैचों में जब दिन का खेल समाप्त हो रहा हो और कोई विकेट गिर जाए तो विशेषज्ञ बल्लेबाज को इस स्थिति से बचाने के लिये निचले क्रम के बल्लेबाज को बल्लेबाजी के लिये भेजा जाता है ताकि वह दिन के आखिरी कुछ ओवर खेल सके और विशेषज्ञ बल्लेबाज अगले दिन नये सिरे से शुरुआत करे.