धोनी पर आरोप लगाए योगराज ने

जीवन के रंग

धोनी पर आरोप लगाए योगराज ने

17 फ़रवरी 2015 को 09:41 pm बजे0

क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने 16 फरवरी 2015 को भारतीय टीम के तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर आरोप लगाए. उनका कहना था कि धोनी के कारण ही युवराज को 2015 की विश्व कप टीम में नहीं लिया गया. दरअसर आईपीएल के आठवें सत्र के लिए बोली में युवराज सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा. इस सत्र में वे सबसे अधिक महंगे खिलाड़ी रहे. इसके बाद योगराज ने कहा,’यह धोनी के मुहं पर तमाचा है. धोनी के कारण ही युवराज विश्व कप टीम में नहीं है.’ हालांकि युवराज ने बाद में एक ट्वीटर पर एक संदेश में अपने पिता के बयान को ‘भावुकता में कही गई बात बताया.’ युवराज ने कहा कि उन्हें धोनी की कप्तानी में खेलने में आनंद आया है और वह आगे भी ऐसे ही खेलेंगे. युवराज को विश्व कप के संभावितों में भी शामिल नहीं किया गया था. वे विश्व कप 2011 की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा थे.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...