दक्षिण अफ्रीका ने लंका को हराया

दक्षिण अफ्रीका ने लंका को हराया

जीवन के रंग

दक्षिण अफ्रीका ने लंका को हराया

5 जून 2017 को 11:22 am बजे0

चैंपिंयस ट्राफी के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका पर आसान जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका 96 रन के विशाल अंतर से जीता। बर्मिंघम में टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट पर 299 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें हाशिम अमला की शतकीय पारी 103 रन का बड़ा योगदान रहा। अमला ने एकदिवसीय मैचों में अपना यह 25वां शतक लगाया। डूप्लेसिस ने 75 रन व डुमिनी ने 38 रन का योगदान किया। नुवान प्रदीप ने 10 ओवर में 54 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में श्रीलंका के कई बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारियां की लेकिन कुल मिलाकर पूरी टीम 41.3 ओवर में 203 रन ही बना सकी और मैच 96 रन से हार गई। कप्तान उपल तरंगा ने 57, निरोशन दिकवेला ने 41 व कुशल परेरा ने नाबाद 44 रन बनाए। श्रीलंका की पारी को ढहाने में मैन आफ द मैच इमरान ताहिर की बड़ी भूमिका रही। ताहिर ने 8.3 ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिए। क्रिस मोरिस को दो विकेट मिले। यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्राफी का इतिहास

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...