एडिट करें

थामस जैफरसन

जीवन के रंग

थामस जैफरसन

4 फ़रवरी 2015 को 09:27 am बजे0

राजनीतिक चिंतक, राजनेता, लेखक थामस जैफरसन अमेरिका की नींव रखने वालों या ‘फाउंडिंग फादर’ में से एक रहे. वे अमेरिका के तीसरे राष्‍ट्रपति भी हुए. सबसे बड़ी बात कि वे अमेरिकी की आजादी के घोषणा पत्र के मुख्‍य लेखक भी थे. वे अमेरिका के पहले विदेश मंत्री तथा दूसरे उपराष्‍ट्रपति रहे. उन्‍हें अमेरिका में गणतंत्रवाद के बीज बोने का श्रेय जाता है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...