तीजन बाई

तीजन बाई

जीवन के रंग

तीजन बाई

31 मार्च 2017 को 12:53 am बजे0

तीजन बाई, पंडवानी शैली की गायिका हैं. इनका जन्म 24 अप्रैल 1956 को गनियारी गांव, छत्तीसगढ़ में हुआ. इनके पिता का नाम चुनुक लाल पारधी और माँ का नाम सुखवती था. तीजन ने पहली बार 13 वर्ष की आयु में 10 रुपये के लिए पडोसी गाँव में गाया था. इसके लिए इनको पारधी समुदाय से अलग कर दिया गया. लेकिन इन्होंने गाना नहीं छोड़ा. उस समय महाभारत की कथाओं को व्यक्त करती पंडवानी शैली पर पुरुषों का वर्चस्व था.लेकिन इन्होंने उसको चुनौती दी. हबीब तनवीर इनकी प्रतिभा से बहुत प्रभावित थे, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इनको सुनने के लिए बुलाया. उसके बाद 80 के दशक में यह एक सांस्कृतिक राजदूत के रूप में दुनिया भर में यात्रा की. उन्‍होंने इंग्लैंड, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, तुर्की, ट्यूनीशिया, माल्टा, साइप्रस, रोमानिया और मॉरीशस आदि देशों में प्रस्‍तुति दी. इन्‍हें 1988 में पद्मश्री, 1995 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार तथा 2003 में पद्म भूषण से सम्‍मानित किया गया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...