डेविड मिलर, 138 नाबाद
जीवन के रंग
डेविड मिलर, 138 नाबाद
15 फ़रवरी 2015 को 07:01 pm बजे0
डेविड मिलर (David Miller) दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के तीसरे लीग मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 रन की शानदार पारी खेली. पांचवे विकट के लिए रिकार्ड साझेदारी के दौरान मिलर ने 7 चौके व 9 छक्कों की मदद से केवल 92 गेंद में 138 रन बनाए और नाबाद रहे. जे पी डुमिनी व डेविड मिलर ने पांचवें विकट के लिए 178 गेंद में 256 रन की पारी खेली जो कि एक रिकार्ड है. इस जोड़ी ने जब बागडोर संभाली उस समय दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाज सिर्फ 83 रन बनाकर लौट चुके थे. लेकिन इन दोनों ने गेंदबाजों की एक न चलने दी और स्कोर चार विकेट पर 339 तक ले गए.