डेक्कन ओडिसी

जीवन के रंग

डेक्कन ओडिसी

4 फ़रवरी 2015 को 04:39 pm बजे0

डेक्‍कन ओडिसी या डेक्‍कन एक्‍सप्रेस दक्षिण भारत में चलने वाली विशेष रेलगाड़ी है. यह रेलगाड़ी ‘पैलेस आन व्हील्स’ की तर्ज पर आधुनिक सुख सुविधाओं से संपन्‍न है. यह भारतीय रेलवे तथा पर्यटन विकास निगम का साझा प्रयास है. मुंबई से शुरू होकर यह रेलगाड़ी रत्‍नागिरि, सिंधुदुर्ग,गोवा, बेलगाम, कोल्‍हापुर, नासिक व अजंता ऐलोरा तक जाती है. ट्रेन हर बुधवार को मुंबई से रवाना होती है. इसका शुरुआती किराया 315 डालर प्रति रात है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...