ट्रेडिंग लाट

जीवन के रंग

ट्रेडिंग लाट

8 फ़रवरी 2015 को 03:55 pm बजे0

शेयरों की उस न्यूनतम संख्या या गुणांक को ट्रेडिंग लॉट (trading lot) कहा जाता है, जिसे शेयर बाजार में एक बार में बेचा खरीदा जा सकता है. किसी शेयर में कारोबार एक तय मात्रा में ही हो सकता है. आमतौर पर 10 रुपए मूल्य वाले शेयरों की न्यूनतम संख्या 50 से 100 निर्धारित की जाती है, जबकि 100 रुपए मूल्य वाले शेयरों की संख्या 5 या 10 निर्धारित की जाती है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...