जोहल हामिद

जीवन के रंग

जोहल हामिद

7 फ़रवरी 2015 को 02:25 am बजे0

जोहल हामिद मई 2012 में आईपीएल पांच के दौरान अचानक चर्चा में आई जब उसने रायल चैलेंजर के लिए खेल रहे आस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी लूक पामबाश पर छेडखानी का आरोप लगाया. जोहल का आरोप था कि लूक ने उसके साथ बदतमीजी की, जोर जबरदस्‍ती की कोशिश की तथा उसके मित्र साहिल पीरजादा को पीटा. दिल्‍ली पुलिस ने लूक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि दोनों पक्षों में अदालत से बाहर सहमति होने के कारण मामला रफा दफा कर दिया गया. जोहल को अमेरिकी नागरिक बताया जाता है. जहां तक साहिल पीरजादा का सवाल है तो वह कश्‍मीरी व्‍यापारी है. पीरजादा के लिए यह विवाद इसलिए अच्‍छा नहीं रहा क्‍योंकि इसके बाद आयकर विभाग ने उसको नोटिस जारी कर दिया क्‍योंकि मीडिया रपटों में कहा गया था कि यह युवक रातों रात करोड़ों का कारोबारी हो गया.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...