जॉर्ज ईस्टमैन
जीवन के रंग
जॉर्ज ईस्टमैन
11 फ़रवरी 2015 को 12:28 am बजे0
प्रसिद्ध वैज्ञानिक जॉर्ज ईस्टमैन (George Eastman) ने ईस्टमैन कोडक कम्पनी शुरु की थी. 12 जुलाई 1854 को जन्में ईस्टमैन अपनी हाइस्कूल की पढाई पूरी नहीं कर पाए थे. लेकिन बाद में उन्होंने कोडक कंपनी शुरू की और कई साल के अनुसंधान के बाद उन्होंने फोटोग्राफी की ड्राईप्लेट्स बनाईं, रील बनाई और फिर हल्का कैमरा भी बनाया जो 1888 में बाजार में आया. ईस्टमेन ने बीमारी से परेशान होकर 14 मार्च 1932 को आत्महत्या कर ली.