चौथी पंचवर्षीय योजना

जीवन के रंग

चौथी पंचवर्षीय योजना

8 फ़रवरी 2015 को 12:51 am बजे0

तीन साल के योजना अवकाश के बाद चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74) आई. इस योजना के मुख्य उद्देश्य स्थायित्व के साथ विकास तथा आर्थिक आत्मनिर्भरता की प्राप्ति थे. ‘समाजवादी समाज की स्थापना’ को भी विशेष रूप से लक्षित किया गया. इस दौरान 5.5 प्रतिशत के लक्ष्य के विपरीत 3.3 प्रतिशत वृद्धि दर प्राप्त की जा सकी. बैंकों का राष्‍ट्रीयकरण तथा हरित क्रांति इसी योजना अवधि की घटनाएं हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...