चैंपियंस ट्राफी: पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में

चैंपियंस ट्राफी: पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में

जीवन के रंग

चैंपियंस ट्राफी: पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में

13 जून 2017 को 01:40 am बजे0

चैंपियंस ट्राफी के 12वें मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को तीन विकेट से हरा दिया​। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई जबकि श्रीलंका की टीम बाहर हो गई। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर में 236 रन बनाए। निरोशन दिकवेला ने 73 रन बनाए। एंजेलो मैथ्यूज ने 39 रन का योगदान किया। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हसन अली ने 10 ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट, जुनैद खान ने 10 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए। मोहम्मद आमिर के खाते में दो विकेट आए। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत काफी अच्छी रही और सलामी जोड़ी ने 74 रन जोड़े। फख्र जमान ने 50 रन बनाए तो अजहर अली ने 34। बीच में पाकिस्तान पारी डगमगाती नजर आई लेकिन कप्तान सरफराज अहमद ने नाबाद 61 रन के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया। मोहम्मद आमिर ने नाबाद 28 रन बनाए। पाकिस्तान ने 44.5 ओवर में सात विकेट पर 237 रन बना मैच जीत लिया। श्रीलंका के नुवान प्रदीप को तीन विकेट मिले लेकिन दस ओवर में 60 रन देकर। सरफराज अहमद मैन आफ द मैच रहे। इसके साथ ही तय होगा कि चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में भारत को मुकाबला बांग्लादेश व इंग्लैंड का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्राफी का इतिहास

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...