ग्रेंड स्लेम टेनिस प्रतियोगिता
जीवन के रंग
ग्रेंड स्लेम टेनिस प्रतियोगिता
5 फ़रवरी 2015 को 09:40 am बजे0
ग्रेंड स्लेम (grand slam) शब्द का इस्तेमाल 1930 तक गोल्फ में किया जाता था. टेनिस के लिए सबसे पहले इसका इस्तेमाल न्यूयार्क टाइम्स में एक स्तंभ में हुआ था. इस समय दुनिया की चार शीर्ष टेनिस प्रतियोगिताओं को ग्रेंड स्लैम टूर्नामेंट कहा जाता है। दुनिया में हर साल चार ग्रेंड स्लेम टेनिस प्रतियोगिताएं नियत क्रम के अनुसार होती हैं. इनमें आस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन (लंदन) तथा अमेरिकी ओपन हैं. आस्ट्रेलियाई तथा अमेरिकी ओपन हार्ड कोर्ट पर, विंबलडन घास के मैदान पर तथा फ्रेंच ओपन लाल मिट्टी के मैदान पर खेली जाती है. ईनामी राशि, प्रतिष्ठा और रेंकिंग के लिहाज से ये चारों प्रतियोगिताएं दुनिया में अव्वल हैं. पढ़ें: रोलां गैरां की नयी राजकुमारी