गुजरात लायंस की जीत, फिंच और टाई का कमाल

गुजरात लायंस की जीत, फिंच और टाई का कमाल

जीवन के रंग

गुजरात लायंस की जीत, फिंच और टाई का कमाल

27 अप्रैल 2017 को 11:58 pm बजे0

आईपीएल 2017 के 31वें मैच में गुजरात लायंस ने रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हरा दिया। बेंगलुरू में कम स्कोर वाले इस मैच में गुजरात की जीत में एंड्रयू टाई और एरोन फिंच का बड़ा योगदान रहा। बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। एंड्रयू टाई ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट निकाले और एक तरह से बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। पवन नेगी ने 32 व केदार जाधव ने 31 रन का योगदान किया। कुल मिलाकर पूरी टीम 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी। लगातार दूसरे मैच में बैंगलोर की टीम आलआउट हुई। गुजरात के रविंद्र जड़ेजा के खाते में दो विकेट आए। जवाब में हालांकि गुजरात की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। 23 रन पर दो विकेट गिर गए। लेकिन ​एरोन फिंच व सुरेश रैना ने बात बिगड़ने नहीं दी। फिंच ने 35 ओवर में पांच चौकों व छह छक्कों की मदद से 72 रन बनाए। सैमुअल ब्रदी ने दो विकेट लिए। टाई मैन आफ द मैच रहे। गुजरात लायंस की ओर से अंकित सोनी ने आईपीएल में पहला मैच खेला। यह भी पढ़ें: दस साल की आईपीएल आईपीएल मैन आफ द सिरीज आईपीएल की संतरी टोपी आईपीएल की बैंगनी टोपी सिक्स के सरताज

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...