क्लोद जोसेफ रोजे दे लिजले

जीवन के रंग

क्लोद जोसेफ रोजे दे लिजले

7 फ़रवरी 2015 को 01:25 am बजे0

क्लोद जोसेफ रोजे दे लिजले फ्रांस के राष्‍ट्रगान ला मार्सेयेज के रचियता हैं. उनका जन्‍म 10 मई 1760 को मोंटेग्‍यू, जुरा में हुआ. वह रेवेल्‍यूशनरी वार्स में सेनाधिकारी थे. उन्‍होंने 1792 में एक गीत रचा जो बाद में ला मार्सेयेज के रूप में फ्रांस का राष्‍ट्रगान बना. क्‍लोद ने कुछ ही घंटे में ला मार्सेयेज़ को लिखा जिसका उद्देश्‍य ऑस्ट्रिया के खिलाफ लड़ाई की तैयारी करने वाले फ्रांसीसी सैनिकों को प्रेरित करना था. लिजले को गीतकार के रूप में ज्यादा कामयाबी नहीं मिली. लिजले ने 44 साल के अपने जीवनकाल में कोई और यादगार गीत नहीं रचा. एक वक्त तो ऐसा भी था जब उन्होंने पैसे की खातिर फूहड़ गीत लिखने शुरू कर दिए थे. उनके अंतिम दिन गरीबी में बीते. उनका निधन 26 जून 1836 को हुआ.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...