कोलकाता के हाथ से निकला मैच
कोलकाता के हाथ से निकला मैच
आठवीं आईपीएल का 28 मैच चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को सिर्फ दो रन से हराकर जीत लिया. एक समय यह मैच पूरी तरह से कोलकाता की मुट्ठी में नजर आ रहा था लेकिन उसके बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना रवैये और चेन्नई के खिलाड़ियों की लगन ने पास पलट दिया. चेन्नई में कोलकाता ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज डवेन स्मिथ और ब्रेंडन मैकुलम ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. मैकुलम को पीयूष चावला ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. इसके बाद मानों पासा ही पलट गया. चेन्नई के पांच बल्लेबाज सिर्फ 46 रन में ही पैवेलियन लौट गए. जो स्कोर एक समय 42 रन बिना विकेट गंवाए था वह पांच विकेट पर 88 रन हो गया. तो कोलकाता के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों को बांध दिया और वे 20 ओवर में कुल मिलाकर छह विकेट पर 134 रन ही बना पाए. डुप्लेसिस ने 29 और स्मिथ ने 25 रन का योगदान किया. चावला व आंद्रे रसेल ने दो दो विकेट लिए. जवाब में कोलकाता की शुरुआत बहुत खराब रही. कप्तान गौतम गंभीर को ईश्वर पांडे ने पहली ही गेंद पर कैच आउट करा दिया. एक छोर तो रोबिन उथप्पा ने संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. एक समय कोलकाता का स्कोर पांच विकेट पर 91 रन था. लेकिन उसके बाकी विकेट 25 रन में ही निकल गए. कोलकाता के चार खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए. कोलकाता ने अंतिम पांच ओवर में केवल 35 रन ही बनाए. पूरी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी और मैच दो रन से गंवा दिया. उथप्पा ने 39 रन जबकि रेयान दोएश्ते ने नाबाद 38 रन का योगदान किया. चेन्नई की ओर से डवेन ब्रावो ने तीन व आर अश्विन ने दो विकेट लिए. ब्रावो मैन आफ द मैच रहे. यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल का इतिहास > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > क्रिकेट विश्वकप 2015