कोर सेक्टर

जीवन के रंग

कोर सेक्टर

7 फ़रवरी 2015 को 08:29 pm बजे0

कोर यानी (core sector) मुख्‍य या प्रमुख क्षेत्र. इन क्षेत्रों की किसी भी अर्थव्‍यवस्‍था के विकास में बड़ी भूमिका होती है. जैसे भारत में सीमेंट भी कोर क्षेत्र में आता है. हमारे यहां कोर क्षेत्र आमतौर पर अर्थव्‍यवस्‍था के द्वितीयक यानी औद्योगिक क्षेत्र से हैं. भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में आठ क्षेत्रों को प्रमुख क्षेत्र या कोर क्षेत्र या कोर सेक्‍टर माना जाता है जिनमें कच्‍चा तेल, पेट्रोलियम रिफाइनरी उत्‍पाद, कोयला, बिजली, सीमेंट तथा तैयार इस्‍पात यानी स्‍टील शामिल है. औद्योगिक उत्‍पादन सूचकांक, आईआईपी में इन कोर सेक्‍टर का हिस्‍सा 37.9 है. ऐसे में किसी भी एक कोर सेक्‍टर का खराब प्रदर्शन पूरी अथव्‍यवस्‍था की वृद्धि दर को बिगाड़ सकता है. यही कारण है कि सरकार इन क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्‍यान देती है.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...