ओवी 099
ओवी 099
ओवी-099 अस्सी के दशक में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का दूसरा अंतरिक्ष यान था. इसे चैलेंजर के नाम से भी जाना जाता है. इस अंतरिक्ष यान का निर्माण रॉकवेल इंटरनेशनल की स्पेस ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम्स डिवीजन ने किया गया और इसका नामकरण ब्रिटिश नेवी का हिस्सा रहे मशहूर पोत ‘ईएमएस चैलेंजर’ के नाम पर किया गया. हालांकि शुरू में इसे एसटीए-099 नाम भी दिया गया था. चैलेंजर चार अप्रैल को 1983 को कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से अपने पहले मिशन पर निकला था. इसके बाद इसने आठ और सफल अंतरिक्ष मिशन पूर किए. लेकिन 28 जनवरी 1986 को दसवें मिशन पर प्रक्षेपण के 73 सेकंड बाद ही यह विस्फोट के साथ बिखर गया. दुर्घटना में इसमें सवार सभी सात अंतरिक्ष विज्ञानी मारे गए. ‘चैलेंजर’ ने अंतरिक्ष में दस उपग्रहों को स्थापित किया था. इस दुर्घटना के बाद नासा ने ढाई साल तक अपना कोई यान अंतरिक्ष में नहीं भेजा. उसने 1988 में ‘डिस्कवरी’ यान के साथ अपना अभियान दोबारा शुरू किया. वैसे नासा का पहला अंतरिक्ष यान कोलंबिया था.