एसएसएचडी के मायने

जीवन के रंग

एसएसएचडी के मायने

1 फ़रवरी 2015 को 08:00 pm बजे0

एसएसएचडी से आशय सॉलिड-स्‍टेट हायब्रिड हार्ड ड्राइव (Solid state hybrid drives-SSHD) से है. मोटे तौर पर एसएसएचडी पारंपरिक हार्ड ड्राइव की तुलना में तीन-चार गुना बेहतर परफारमेंस देती है. यही कारण है कि दुनिया भर में प्रमुख कंप्‍यूटर कंपनियां इसे अपना रही हैं. इसमें एसएसडी व एचडीडी दोनों तरह की प्रौद्योगिकियों के गुण शामिल होते हैं.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...