एमसीसी
जीवन के रंग
एमसीसी
13 फ़रवरी 2015 को 12:10 am बजे0
एमसीसी (mcc) यानी मेर्लबोन क्रिकेट क्लब. एमसीसी यानी क्रिकेट के नियमों का संरक्षक जिसका मुख्यालय क्रिकेट के मक्का लार्ड्स में स्थित है. एमसीसी की स्थापना 1787 में हुई थी. क्रिकेट का कोई भी नियम एमसीसी की मंजूरी के बिना नहीं बदला जा सकता है. आईसीसी जहां अब क्रिकेट का प्रशासन संभालता है वहीं एमसीसी अब भी इस खेल के नियमों का संरक्षक बना हुआ है. मेलबर्न क्रिकेट क्लब को भी एमसीसी ही कहा जाता है.