
आईपीएल: मैन आफ द सीरिज
जीवन के रंग
आईपीएल: मैन आफ द सीरिज
7 अप्रैल 2015 को 05:04 am बजे0
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हर चरण में एक खिलाड़ी को मैन आफ द सीरिज का खिताब दिया जाता है. राजस्थान रायल्स के शेन वाटसन को 2008 व 2013 में दो बार यह खिताब दिया जा चुका है. इसी तरह आंद्रे रसेल ने 2015 व 2019 में दो बार यह खिताब जीता। पूरी सूची इस प्रकार से है: 2008: शेन वाटसन 2009: एडम गिलक्रिस्ट 2010: सचिन तेंदुलकर 2011: क्रिस गेल 2012: सुनील नरैन 2013: शेन वाटसन 2014: ग्लेन मैक्सवेल 2015: आंद्रे रसेल 2016: विराट कोहली 2017: बेन स्टोक्स 2018: सुनील नरैन 2019: आंद्रे रसेल (510 रन) यह भी देखें: > आईपीएल की बैंगनी टोपी > आईपीएल की संतरी टोपी > आईपीएल इतिहास के आइने में > आईपीएल 8 का टाइमटेबल > आईपीएल 2015 के रंग