अमिताभ बच्‍चन का नाम किसने रखा

जीवन के रंग

अमिताभ बच्‍चन का नाम किसने रखा

4 फ़रवरी 2015 को 04:19 pm बजे0

प्रख्‍यात अभिनेता अमिताभ बच्‍चन का नाम अमिताभ किसने रखा इसको लेकर जिज्ञासा बनी रहती है. खुद अमिताभ ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा कि यह नाम उन्‍हें सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ने दिया. दरअसल अमिताभ के पिता हरिवंश राय व निराला मित्र थे. निराला ने जब पहली बार शिशु को देखा तो उनके मुहं से निकला- यह तो अमिताभ है. यहीं से अमिताभ नाम पड़ा.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...