अनुसूचित व्यापारिक बैंक

जीवन के रंग

अनुसूचित व्यापारिक बैंक

7 फ़रवरी 2015 को 09:05 pm बजे0

परिभाषिक रूप से अनुसूचित व्यापारिक बैंक (Scheduled Commercial Bank) उन बैंकों कहा जाता है जिन्हें भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी दूसरी अनुसूची में शामिल कर लिया हो. कुछ आवश्यक शर्तें पूरी करने पर ही किसी बैंक को इस अनुसूची में शामिल किया जाता है. इन शर्तों का जिक्र रिजर्व बैंक कानून की धारा 46 बी में है. मार्च 2011 तक देश में कुल वाणिज्यिक बैंकों की संख्‍या 167 थी जिसमें से 163 अनुसूचित व चार गैर अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक थे.

Popular

संबंधित समाचार जल्द आ रहे हैं...